Chhavi Mittal Breast Cancer Surgery के बाद Emotional Video, 'सर्जरी के बाद इतना दर्द झेलना.'|Boldsky

2022-04-27 15

TV's popular actress Chhavi Mittal is going through pain at the moment. He was diagnosed with breast cancer a few days ago and after that he had a recent surgery. Chhavi is constantly active on social media and is giving moment to moment information to the fans. Now he has shared a new post from the hospital and told that he is in so much pain that no pain killer is working. Even he is finding it painful to type the message. Nevertheless, there is also a smile of victory on his face, due to which his fans are also getting encouragement.

टीवी की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इस समय दर्द से गुजर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें ब्रेस्ट कैंसर (Chhavi Mittal Breast Cancer Surgery) का पता चला और इसके बाद उनकी हाल ही में सर्जरी हुई। छवि सोशल मीडिया पर लगातार ऐक्टिव हैं और पल-पल की जानकारी फैंस को दे रही हैं। अब उन्होंने हॉस्पिटल से नया पोस्ट (Chhavi Mittal New Post) शेयर किया है और बताया है कि उन्हें इतना दर्द हो रहा है कि कोई भी पेन किलर काम नहीं कर रही है। यहां तक कि उन्हें मैसेज टाइप करने में भी दर्द हो रहा है। फिर भी उनके चेहरे पर जीत की एक मुस्कान भी है, जिससे उनके फैंस को भी हौंसला मिल रहा है। छवि मित्तल ने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिटल से एक नया पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'ये अमेजिंग है कि हम दर्द को कितनी जल्दी भूल जाते हैं। सी सेक्शन के बाद मुझे जो दर्द महसूस हुआ या वो दर्द जो सालों पहले ओवेरियन सर्जरी के बाद हुआ था... या मेरी बैक की चोट का कष्टदायी दर्द जो ठीक भी हो गया। मैं उसी फीलिंग को होल्ड कर रही हूं, ताकि दर्द को भुला सकूं। उस टाइम पर फोकस कर रही हूं, जो कुछ दिनों बाद आएंगे। क्योंकि इस वक्त बहुत दर्द है कि पेन किलर का कितना भी अमाउंट काम नहीं कर रहा है।'

#ChhaviMittalEmotionalVideoPostBreastCancerSurgery